सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hindi shayari, Love shayari in Hindi

Shayari images, Hindi shayari photos, shayari Sangrah 

मुझसे बात-बात पर तकरार करना छोड़ दो यदि तुमको प्यार नहीं है फिर इस रिश्ते को तोड़ दो

यदि सच में मुझसे प्यार करती हो तो नाराज रहना छोड़ दो बिना प्यार के तन्हा हूं अब मुझे परेशान करना छोड़ दो 

मेरे प्यार को समझोगी इजहार करने में बहुत हिचकिचाहट है आंखों ही आंखों में प्यार हो रहा है बस इसी से थोड़ी-सी राहत है






















इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Hindi shayari photos

shayari sangrah shayari shayari

मेरा वक्त गुजरता रहा

 यह सच है काफी मेहनत करने के बाद भी जब मंजिल नहीं मिलती तो इंसान निराश हो जाता है मंजिल सिर्फ उसको मिलती है जो मंजिल को पाने के लिए अपनी आखिरी सांस भी निछावर कर देता है जब हम किसी कामयाब व्यक्ति को देखते हैं तो हमारे मन में एक सवाल पैदा होता है कि काश मैं भी ऐसा होता लेकिन शायद हम यह नहीं सोच पाते की जितनी मेहनत उसने की है क्या हम कभी कर पाएंगे 1. मेरा वक्त गुजरता रहा उनके इंतजार में उस गली में वह दोबारा लौटकर नहीं आए उनकी राहों पर आंखें टिकी रही और शाम हो गई अब निराश होकर लौटना तो था लेकिन दिल कहता रहा थोड़ा और इंतजार कर लो 2. तुम्हारे वादों में हम उलझ कर लगता है मर जाएंगे क्योंकि हर मुलाकात पर अपने वादे से मुकरते हुए नजर आते हो