shayari sangrah shayari shayari
मुझे प्यार होने लगा है अपने दिल में जगह दे दो पूरी जिंदगी खुशियों में गुजर जाए ऐसी कोई वजह दे दो नजर से नजर कुछ यूं मिल गई है उसके दिल की हकीकत से रूबरू हो गया हूं हम दोनों की चाहते मिलने लगी है एक दूजे के करीब होने की बेकरारी बढ़ने लगी है तुम नसीब हो खुशनसीब हूं कि मेरे करीब हो जिंदगी सुकून में गुजर जाएगी इसमें कोई शक नहीं रह गया है अब सभी मुश्किलें टल जएंगी कहीं अकेले में मुलाकात करना चाहता हूं मन की ख्वाहिशों का इजहार करना चाहता हूं दुआ करने लगा हूं अपनी मोहब्बत स्वीकार हो जाए उम्र भर खुश रखूंगा उनको मेरे सादगी पर एतबार हो जाए दीदार को बेताब रहने लगा हूं आजकल हर वक्त नजरें ढूंढने लगी है एहसास होने लगा है दूर न रह पाऊंगा तुम्हारी मोहब्बत में मेरी जिंदगी है