सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Shayari sangrah

शायरी संग्रह

जब कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त होती है तब इंसान अपने हुनर से संजोए हुए दौलत शोहरत और इज्जत की कद्र करता है

संघर्षों से खुशियों की सौगात मिलेगी चेहरे की खोई हुई वापस मुस्कान मिलेगी अगर सही रास्ते पर हर कदम चलते रहोगे फिर समाज में बेहतर पहचान मिलेगी

समय के सदुपयोग से कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपन्न हो जाएगा अगर आलस्य त्याग दोगे ख्वाहिशों की तरह मंजिल मिल जाएगी Hindi shayari

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Hindi shayari photos

shayari sangrah shayari shayari

मेरा वक्त गुजरता रहा

 यह सच है काफी मेहनत करने के बाद भी जब मंजिल नहीं मिलती तो इंसान निराश हो जाता है मंजिल सिर्फ उसको मिलती है जो मंजिल को पाने के लिए अपनी आखिरी सांस भी निछावर कर देता है जब हम किसी कामयाब व्यक्ति को देखते हैं तो हमारे मन में एक सवाल पैदा होता है कि काश मैं भी ऐसा होता लेकिन शायद हम यह नहीं सोच पाते की जितनी मेहनत उसने की है क्या हम कभी कर पाएंगे 1. मेरा वक्त गुजरता रहा उनके इंतजार में उस गली में वह दोबारा लौटकर नहीं आए उनकी राहों पर आंखें टिकी रही और शाम हो गई अब निराश होकर लौटना तो था लेकिन दिल कहता रहा थोड़ा और इंतजार कर लो 2. तुम्हारे वादों में हम उलझ कर लगता है मर जाएंगे क्योंकि हर मुलाकात पर अपने वादे से मुकरते हुए नजर आते हो

मुझे प्यार होने लगा है-Love shayari sangrah

मुझे प्यार होने लगा है अपने दिल में जगह दे दो पूरी जिंदगी खुशियों में गुजर जाए ऐसी कोई वजह दे दो नजर से नजर कुछ यूं मिल गई है उसके दिल की हकीकत से रूबरू हो गया हूं हम दोनों की चाहते मिलने लगी है एक दूजे के करीब होने की बेकरारी बढ़ने लगी है तुम नसीब हो खुशनसीब हूं कि मेरे करीब हो जिंदगी सुकून में गुजर जाएगी इसमें कोई शक नहीं रह गया है अब सभी मुश्किलें टल जएंगी कहीं अकेले में मुलाकात करना चाहता हूं मन की ख्वाहिशों का इजहार करना चाहता हूं दुआ करने लगा हूं अपनी मोहब्बत स्वीकार हो जाए उम्र भर खुश रखूंगा उनको मेरे सादगी पर एतबार हो जाए दीदार को बेताब रहने लगा हूं आजकल हर वक्त नजरें ढूंढने लगी है एहसास होने लगा है दूर न रह पाऊंगा तुम्हारी मोहब्बत में मेरी जिंदगी है